तीन साल पहले जनवरी 2014 में एक 23 वर्षीय युवती ने जयपुर के महेश नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती के अनुसार मोहंती ने जनवरी 2013 में पहली बार जयपुर में ही एक फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अन्य शहरों के करीब आधा दर्जन होटलों में ले जाकर भी दुष्कर्म किया। पीड़िता ने करीब एक साल बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस आरोपी मोहंती ने ठिकानों पर छापे मारे लेकिन वे भूमिगत हो गए। इसके बाद से पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी। मोहंती के हाथ नहीं लगने पर राजस्थान पुलिस ने उन पर पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वे पुलिस की पकड़ में नहीं आए।
इसके बाद जांच कर रही पुलिस की टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उसके बाद से ही मोहंती फरार थे। फरवरी 2014 में ही कोर्ट ने मोहंती के खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी कर दिया था, लेकिन करीब चार वर्ष तक मोहंती किसी के हाथ नहीं लगे। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कई टीमें लगातार उनकी तलाश में थीं। (वार्ता)