जमींदोज हुई इमारत, बचाव में राहतकर्मी (फोटो)

बुधवार, 29 जुलाई 2015 (08:44 IST)
ठाणे। ठाणे जिले के ठाकुर्ली में एक चार मंजिली इमारत के ढहने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
दमकल विभाग के अधिकारियों और निकाय अधिकारियों ने बताया कि चोलवे गांव स्थित ‘मातृछाया’ नामक इमारत का निर्माण 35 साल पहले हुआ था जो बीती रात ढह गई।
आगे देखें एनडीआरएफ के बचाव अभियान की तस्वीरें...

जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जयदीप विसावे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बहरहाल, लगातार बारिश के कारण अभियान में रूकावट आई। इमारत ढहने के वक्त उसमें 20 परिवार थे।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के संतोष कदम ने बताया कि मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
जिले के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे, कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे, कलेक्टर अश्विनी जोशी और अन्य शीर्ष अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। (भाषा)
 
(सभी चित्र : Francis Mascarenhas / Indus Images)

वेबदुनिया पर पढ़ें