असम में बस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 30 घायल

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (13:07 IST)
गोवालपारा (असम)। असम के गोवालपारा जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार बस के एक खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि बस धुबरी से गुवाहाटी की ओर जा रही थी और तभी यह सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गई, टकराने के बाद बस पलट का खाई में गिर गई।
 
इस दुर्घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक यात्री ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि एक वैन में यात्रा कर रहे पुलिस और सेना के जवानों ने यात्रियों को बचाने का काम शुरू किया।
 
घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, वहीं अन्य को गोवालपारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी