उधमपुर/जम्मू। जम्मू। जम्मू कश्मीर के उधमपुर, किश्तवाड़ और रामबन जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 40 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस सुरिनसर के पास चंदेह गांव में आधी रात को तब हादसे का शिकार हो गई जब चालक ने बस से संतुलन खो दिया और वह फिसलकर खाई में गिर गई।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए चालक ने कथित रूप से कोई और रास्ता पकड़ लिया था। पुलिस ने जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया था। यह मार्ग बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन के कारण कई दिन से बंद था।
अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले के मोहम्मद इकबाल बरकत और मंजूर अहमद, बांदीपुरा के फारूक अहमद, आसिया बशीर और बडगाम के जावेद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 32 लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।