देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रही मध्यप्रदेश के इंदौर के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास गहरी खाई में गिर गई जिससे 22 यात्रियों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। तीन यात्रियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद इंदौर के 57 यात्रियों का दल दो बसों में सवार होकर वापस लौट रहा था। चालक और खलासी समेत 31 यात्री एक बस में थे तथा 30 यात्री दूसरी बस में सवार थे। दोनों बसे आगे पीछे चल रही थी। सूत्रों के अनुसार शाम करीब 6 बजे 30 यात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी से 25 किलोमीटर दूर ऋषिकेश की ओर गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी में बस अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी इंदौर के बेटमा के निवासी हैं। घायलों की पहचान भागीरथ, अंजू देवी, बलराम चौहान, जीतेंद्र चौधरी और भावना के रूप में की गई है। बाहर निकाले गए तीन यात्रियों की भी शिनाख्त की जा रही है। कुछ यात्री छिटक कर भागीरथी नदी में गिरे।
उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ जा रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक को घटना की सूचना दी। साढ़े छह बजे डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ, आइटीबीपी, पुलिस व निम की टीम मौके पर गई। लेकिन जिस स्थान से यात्री बस खाई में गिरी उस स्थान पर खड़ी पहाड़ी होने के कारण टीम राहत और बचाव के लिए नहीं उतर पाई।
जानकारी के अनुसार टीम को धरासू चमियारी मोटर मार्ग से चार किलोमीटर की दूरी तय कर भागीरथी नदी के दूसरे छोर पर जाना पड़ा। जहां जल पुलिस, एसडीआरएफ और आइटीबीपी की टीम ने नदी पार की, जिसके बाद वहां से रास्सियों के सहारे सात घायलों को रेस्क्यू किया गया।
जिलाधिकारी श्रीवास्तव और एसपी ददन पाल ने बताया कि अब तक 20 शवों को निकाला गया है। अभीतक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
रावत ने बस हादसे की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की घोषणा करते हुए कहा कि हादसे में मरने वालों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर घटना पर गहरा दु:ख जताया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की।
सुमित्रा महाजन ने शोक व्यक्त किया : लोकसभा स्पीकर और इंदौर की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने उत्तर काशी क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने राहत और बचाव के कार्यों की जानकारी लीं। साथ ही निर्देशित किया कि त्वरित यथासंभव सहायता प्रदान की जाएं। मृतकों के शव लाने और घायलों के बेहतर उपचार के लिए ताई ने निर्देशित किया।
हेल्प लाइन नंबर : घटना के बाद प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। उत्तरकाशी का हेल्पलाईन नंबर - 9411112976, रेन्ज कार्यालय देहरादून- 0135-2716201। इंदौर के जिलाधीश पी नरहरि ने बस में मौजूद लोगों की जानकारी लेने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं - पुलिस कन्ट्रोल रूम 0731-100
09425928259 सीएस हुड्डा तहसीलदार
09825058988 राहुल गायकवाड़ नायब तहसीलदार
09993535505 तहसीलदार डीडी शर्मा
बस में सवार यात्रियों की सूची
1.कोयलबाई कुशवाह (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
2. शशिबाई कुशवाह (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
3. जीतेंद्र चौधरी (बीवीरखेड़ी), जिला इंदौर
4. छीता बाई चौहान (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
5. बलराम चौहान (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
6. हरना बाई (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
7. संतोषबाई साहुदिया (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
8. बाबूलाल साहुदिया (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
9. सावित्री साहुदिया (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
10. तेजकरण सोलंकी (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
11. शंकरलाल यादव (कराड़िया), तहसील हादौत
12. सौरभबाई यादव (कराड़िया), तहसील हादौत
13. रविंद्र सिंह राठौर (धार), जिला धार
14. सरजु बाई राठौर (धार), जिला धार
15. शायर बाई सोलंकी (उजालिया), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
16. लीलाबाई (नालछा), तहसील धार, जिला धार
17. सावित्रीबाई मंडावदिया (बेटमा) तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
18. दरीयाव बाई (खरमपुर), तहसील धार, जिला धार
19. सरजू बाई चौहान (नालछा), तहसील धार, जिला धार
20. भावना साहुदिया (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
21. गीताबाई साहुदिया (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
22. सुखदेव साहुदिया (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
23. सुशीला साहुदिया (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
24. रामचंद्र (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
25. लक्ष्मीबाई (बेटमा), तहसील देपालपुर, जिला इंदौर
(यह यात्री सूची आरके टूर एंड ट्रेवल्स (109 हरिद्वार रोड़ ऋषिकेष, देहरादून) की है, जिस पर नगर पालिका परिषद, ऋषिकेश की सील लगी हुई है)