मथुरा में भारी बारिश के बाद पानी में फंसी बस, इस तरह बची 15 यात्रियों की जान

गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (07:27 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में भारी बारिश के बाद नए बस स्टैण्ड पर रेलवे ब्रिज के नीचे एक जेनर्म योजना की बस पानी में फंस गई। बस में 15 यात्री सवार थे। इसके बाद अग्निशमन दल ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
 
पुलिस के अनुसार रेलवे ब्रिज के नीचे पानी में बस फंस जाने के बाद एक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास पर फोन कर मदद मांगी। बस आगरा से आई थी और उसमें 15 यात्री थे।
 
एसएसपी के निर्देश पर अग्निशमन दल पहुंचा। उसने पूरी तरह से पानी में डूबने के करीब पहुंच चुकी मिनी बस से यात्रियों को एक-एक बाहर निकाला।
 
मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी प्रमोद शर्मा के नेत्रृत्व में किए गए इस सराहनीय कार्य की सोशल मीडिया पर खासी प्रशंसा हो रही है। शर्मा ने बताया कि इस कार्य में एक घण्टा लगा। 8 फायरकर्मियों की टीम पूरी शिद्दत से लगी रही। जिस समय बचाव अभियान शुरु किया गया, उस समय भी बारिश का पानी सीने तक था।
 
दमकलकर्मियों द्वारा बस यात्रियों को पानी में फंसी बस सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने सीएफएसओ प्रमोद शर्मा सहित सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
 

बस में सवार यात्रियों के पानी में फंसे होने की सूचना पर अग्निशमन टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों एवं रिक्शा चालकों को सकुशल बाहर निकालने वाली रेस्क्यू टीम को #SSPMTA @GroverGauravIPS द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर 10 हजार रुपये नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत किया गया। pic.twitter.com/WXHhi4lNZA

— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 19, 2020
जनपद में बीती रात मूसलाधार वर्षा हुई। करीब तीन घण्टे की बारिश ने शहर के हर रास्ते को पानी से लबालब कर दिया। कुछ रास्ते तो ऐसे थे जिन पर इतना पानी भर गया कि पैदल व दोपहिया वाहन सवारों की तो क्या कहें, चार पहिया और बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों का भी निकलना दूभर हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी