अधिकारियों के अनुसार यह आग शुक्रवार शाम 5 बजे उस समय लगी थी, जब मुंबई एवं आसपास के इलाके में बारिश हो रही थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुंबई अग्निशमन विभाग के प्रमुख पीएस रहांगडाले ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण टैंक में शनिवार सुबह 4.30 बजे फिर आग लग गई थी।
उन्होंने बताया कि मैं इस पूरे अभियान की निगरानी कर रहा हूं, क्योंकि गर्मी के कारण आग बुझाने के काम में इस्तेमाल होने वाला फोम ठीक से व्यवस्थित नहीं हो रहा है, इसकी वजह से आग फिर से भड़क जा रही है लेकिन कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है। रहांगडाले ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह अभियान अभी और कितनी देर तक चलेगा।