हीरा कारोबारी ने दिवाली बोनस के रूप में बांटे कार और मकान...

शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (10:15 IST)
सूरत के अरबपति हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने इस बार दिवाली बोनस के रूप में अपने कर्मचारियों को फ्लैट और कार का उपहार दिया। 
 
हीरा कारोबारी की कंपनी ‘हरे कृष्णा एक्सपोर्ट’ ने इस साल दिवाली पर अपने 1260 कर्मचारियों को बोनस पर कार और 400 से ज्यादा कर्मचारियों को इनाम में फ्लैट दिए। इस पर उन्होंने 51 करोड़ रुपए खर्च किए। यह उपहार कंपनी में कार्य करने वाले 1716 कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर दिया गया।
 
पिछले साल ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों के लिए 491 कारें और 200 फ्लैट उपहार के रूप में भेंट किए थे जबकि 2014 में कर्मचारियों को प्रदर्शन के आधार पर 50 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई थी। 

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 

वेबदुनिया पर पढ़ें