अब पूरा गांव उस बिल्ली को तलाश कर रहा है लेकिन बिल्ली का कुछ भी आता पता नही चल रहा है। सूत्रों की मानें तो हार कर पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस भी इस अजीबोगरीब मामले को देख स्तब्ध है। उसका कहना हैं कि शायद बिल्ली को किसी ने गहनों के लालच में पकड़ लिया या उठा लिया होगा।