शाहजहां शेख के समर्थकों से जुड़ा है मामला : उन्होंने नई दिल्ली में बताया कि यह तलाशी अभियान तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर 5 जनवरी को संदेशखाली में उस समय हमला किया गया था, जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी।
5 जनवरी की घटनाओं पर 3 प्राथमिकी दर्ज : कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय एजेंसी ने 5 जनवरी की घटनाओं पर 3 प्राथमिकी दर्ज की थीं। ये प्राथमिकियां भीड़ द्वारा ईडी अधिकारियों पर कथित हमले, निलंबित टीएमसी नेता शेख के सुरक्षाकर्मी द्वारा ईडी अधिकारियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों और ईडी अधिकारियों पर हमले के संबंध में नजात पुलिस थाने की ओर से स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज किए गए मामले से संबंधित हैं।
ईडी के 3 अधिकारी घायल हो गए थे : शेख को फरवरी में पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लगभग 1,000 लोगों की भीड़ के हमले में ईडी के 3 अधिकारी घायल हो गए थे इसके बाद एजेंसी के एक उपनिदेशक ने बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।(भाषा)