बिहार में कहर बरपाता चमकी बुखार, 2 और बच्चों की मौत, अब तक 15 मृत

शनिवार, 14 अगस्त 2021 (15:20 IST)
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से 2 और बच्चों की मौत हो गई है। यह अब तक 15वीं मौत है। मृतक बच्चा मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के पोखरैरा गांव का रहने वाला था। बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यान एईएस (चमकी बुखार) का कहर लगातार जारी है।

ALSO READ: ट्विटर ने क्यों अनलॉक किया राहुल गांधी का अकाउंट, जानिए वजह...
 
इस बुखार के प्रकोप से अभी 15 बच्चों की मौत हो चुकी है। चमकी बुखार के इस साल एसकेएमसीएच में अब तक 40 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकांश मामले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और शिवहर जिलों के थे। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इस साल 9 फरवरी को एसकेएमसीएच में पहला चमकी बुखार का मामला सामने आया था।(फ़ाइल चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी