तय समय से पहले तेलंगाना विधानसभा भंग करवा सकते हैं मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव

रविवार, 2 सितम्बर 2018 (11:35 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में तय समय से पहले चुनाव कराने के लिए मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव रविवार को विधानसभा भंग करा सकते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक भी बुलाई है। तेलंगाना में पहली विधानसभा के लिए मई 2014 में चुनाव हुए थे। राव का कार्यकाल मई 2019 में पूरा हो रहा है।
 
 
बताया जा रहा है कि राव लोकसभा चुनाव के साथ राज्य के विधानसभा चुनाव के पक्ष में नहीं हैं। वे इस साल के अंत में होने वाले 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही तेलंगाना में चुनाव कराना चाहते हैं।
 
राज्य के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि रविवार को कैबिनेट बैठक के बाद एक महत्वपूर्ण ऐलान किया जाएगा जिससे पूरे राज्य का राजनीतिक माहौल बदल जाएगा। विधानसभा भंग करने की खबरों पर कांग्रेस का कहना है कि विपक्षी पार्टियां एकसाथ आ रही हैं। इसी के चलते टीआरएस को अगले चुनाव में हारने का डर है इसलिए वे राज्य में जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी