यहां पढ़ाया जाता है डी फॉर दारू, पी फॉर पियो(वीडियो)

मंगलवार, 14 जुलाई 2015 (12:09 IST)
भारत में सरकारी स्कूलों के हाल बदहाल हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों के किस्से हर रोज सुनने को मिलते रहते हैं। एक ऐसा ही किस्सा छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूल से सुनने को मिल रहा है। स्कूल में एक टीचर बच्चों को ‘डी फॉर दारू और पी फॉर पियो’ पढ़ा रहा है।


मामला सामने आते ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिला प्रशासन ने भी मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक, टीचर का नाम शिवबरन है जो बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर ‘दारू’ और ‘पियो’ जैसे शब्द लिखकर बताते नजर आ रहा है। साथ ही वह बच्चों को इन शब्दों को दोहराने के लिए कहता है।
 
वह वीडियो में यह बात भी कबूलता है कि उस वक्त उसने शराब पी रखी है और पहले भी कई बार नशे की हालात में स्कूल आ चुका है। 
हालांकि, बाद में उसने माफी मांगते हुए कहा कि वह दोबारा कभी भी इस हालात में स्कूल नहीं आएगा। जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर संजीव झा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों खासतौर पर किसी टीचर के लिए शराब के नशे में वर्क प्लेस पर जाना आदर्श व्यवहार के खिलाफ है। अगर शिक्षक ने ऐसा किया है तो इसकी जांच करेंगे और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।(Video courtesy : Youtube)

वेबदुनिया पर पढ़ें