चेन्नई में 90 करोड़ रुपए और 100 किलोग्राम सोना बरामद

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (22:03 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने आज आठ आवासीय और कार्यालय परिसरों पर छापे मारे, जिसमें 90 करोड़ रुपए नकद और 100 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।  बरामद नकदी में से 70 करोड़ रुपए के दो हजार रुपए के नए नोटों में हैं।
आईटी सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने आवासीय और आभूषणों की दुकानों एवं होटल में छापे की कार्रवाई की। आईटी अधिकारियों की कई टीमों ने व्यवसायी शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम के परिसरों पर छापे मारे और नए एवं पुराने नोटों और सोने के रूप में काला धन बरामद किया।
       
शहर के आठ स्थानों पर छापे मारे गए, जिसमें पोस अन्नानगर और टी नगर क्षेत्र भी शामिल है। टी नगर में आवासीय और कार्यालय परिसर एवं होटल में छापे की कार्रवाई की गई, जिसमें एक कमरे में नकदी और सोना बरामद किया गया।
 
सूत्रों ने बताया कि अपराह्न में छापे की कार्रवाई शुरू की गई थी और इसके देर शाम तक चलने की उम्मीद है। छापे के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
      
छापे की कार्रवाई उस सूचना के बाद की गई,  जिसमें इन व्यवसायियों पर 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को सोने और 2000 रुपए के नए नोटों में बदलने का आरोप है। इन लोगों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि क्या ए लोग काले धन को सफेद बनाने या रुपए बदलवाने के रैकेट में शामिल तो नहीं है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें