उल्लेखनीय है कि ट्रैक मेंटेनेंस के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने 23 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि 24 अप्रैल, 2022 से अगले एक महीने के लिए छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है।Chhattisgarh: Railways restarts services of 6 trains after CM Baghel urges to resume operation
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/g4sd78FYW5#Chhattisgarh #bhupeshbaghel #railways pic.twitter.com/THcXXFhTZD