छत्तीसगढ़ में गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2017 (14:30 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा पर छत्तीसगढ़ में पार्टी के एक नेता द्वारा संचालित गौशाला में कई गायों की मौत की अनदेखी करने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछा कि क्या वे अपने नेता को मौत की सजा देंगे? जैसा उन्होंने पहले मांग की थी।
 
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हरीश वर्मा द्वारा संचालित सरकारी सहायता प्राप्त गौशाला में कम से कम 27 गायें मर गईं, इस सिलसिले में वर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री के इस साल की शुरुआत में दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि 'गौरक्षा' को निर्दोष लोगों की हत्या करने का जरिया बना दिया गया है।
 
सिंघवी ने यहां कहा कि अगर गौरक्षा की यह नई परिभाषा है तो मेरा मानना है कि सबको इस भयानक घटना की अनदेखी करनी चाहिए, क्योंकि दोहरा मानदंड भाजपा की परिभाषा है। (भाषा)
अगला लेख