छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, 2 घायल

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (15:37 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, जबकि 4 के घायल होने की खबर है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पामेड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।
 
मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घायलों में 204 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट भी शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी