मुख्य चुनाव आयुक्त की 'पर्वत यात्रा, उत्तराखंड के दूरस्थ मतदान केंद्र का किया दौरा

रविवार, 5 जून 2022 (22:39 IST)
गोपेश्वर (उत्तराखंड)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित राज्य के सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र दुमक का दौरा किया।

सीईसी ने उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या और अन्य अधिकारियों के साथ दुमक गांव की पैदल यात्रा की और चुनाव के समय दुमक जैसे दूरदराज के मतदान केंद्र में चुनाव कर्मचारियों के सामने आने वाली समस्याओं पर बात की। सीईसी ने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की।

उन्होंने कहा कि 'मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद, मैं राज्य के इस दूरस्थ मतदान केंद्र से अपना काम शुरू कर रहा हूं। देश के कई हिस्सों में ऐसे दूरस्थ मतदान केंद्र हैं। इस यात्रा के माध्यम से हम इन दूरस्थ मतदान केंद्रों में काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ ऐसे केंद्रों पर मतदान के दौरान अधिकारियों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने का प्रयास करेंगे।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी