पुलिस के अनुसार बच्ची की गला घोंटकर हत्या किए जाने से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने बीती रात कथित रूप से घर में जबरन घुसकर बच्ची का अपहरण कर लिया था। बच्ची का शव रविवार तड़के कुडले माला के खेत में बरामद किया गया। इलाके में रहने वाले कुछ लोगों ने शव को देखा था।
सहायक पुलिस आयुक्त (स्वरगेट डिवीजन) शिवाजी पवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बच्ची का कथित रूप से गला दबाया गया, क्योंकि उसकी गर्दन पर गला दबाने के निशान हैं और जांच में यह खुलासा हुआ है कि बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया, क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न होने के संकेत मिले हैं।
पवार ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) और 302 (हत्या) तथा बच्चों की यौन अपराध से सुरक्षा अधिनियम, 2012 के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बच्ची के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। (भाषा)