इंदौर में दो लड़कियां बालिका वधू बनने से बचीं

रविवार, 24 मई 2015 (19:12 IST)
इंदौर। प्रशासन के वक्त रहते हरकत में आने से दो नाबालिग लड़कियां आज यहां बालिका वधू बनने से बच गईं। इन लड़कियों की गैर कानूनी शादियां रुकवा दी गईं।
 
बाल संरक्षण अधिकारी भगवानदास साहू ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इदरीस नगर में छोटी देवराम (17) का बाल विवाह सात फेरों की रस्म से ऐन पहले रुकवा दिया गया। 
 
इस लड़की की शादी आज ही होने वाली थी और उसके घर बारात भी पहुंच चुकी थी। बारात को चेतावनी देकर लौटा दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली एक अन्य सूचना पर ममता नगर में सपना (15) की कल होने वाली शादी भी रुकवा दी गईं।
 
साहू ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियों के परिजन से हलफनामे लिए गए हैं कि वे अपनी संतानों को तब तक शादी के बंधन में नहीं बांधेंगे, जब तक वे 18 साल की नहीं हो जातीं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें