मेडक के जिला पुलिस अधीक्षक चंदन दीप्ति ने बताया, हम उसे निकाल पाते उससे कुछ देर पहले ही उसकी मौत हो गई। इसके पीछे की मुख्य वजह उसका कीचड़ से घिरा होना हो सकता है, जिससे ऑक्सीजन उस तक नहीं पहुंच पा रही थी।
बचाव अभियान के लिए बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदी गई और उसमें खुदाई वाली मशीनों का सहारा लिया गया। बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की गई, लेकिन ये सभी कोशिशें बेकार हो गईं। बच्चे का शव 25 फुट की गहराई में फंसा हुआ मिला।