उन्होंने बताया कि लोखंडी गांव में दो दिन पहले महिला पर जादू टोने का आरोप लगाते हुए आरोपी बहू हिरामुनी के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। विवाद में महिला की बेटी कुंती ने भी अपनी मां का बचाव करने के बजाय उस पर ही जादू करने का आरोप लगाकर घर में अशांति फैलाने का झूठा आरोप लगा दिया। विवाद बढ़ जाने पर बहू ने अपनी बेटी को भी शामिल कर महिला को घर के आंगन स्थित कुएं में ले जाकर गिरा दिया।