मुख्यमंत्री योगी ने समाधि स्थल से दिगंबर अखाड़ा जो कि परमहंस जी का स्थान हुआ करता था वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में उपस्थिति होकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पिय किए। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी रामलला के दर्शन-पूजन के लिए रवाना हुए। इसके बाद निर्माणाधीन मंदिर का अवलोलन कर हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी का दर्शन किया।
उसके बाद अयोध्या मंडल के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक की जानकारी ली व दीपोत्सव की भी जानकारी ली और फिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर संत समाज से चर्चा की। इसके पूर्व शुक्रवार को आयोजित श्रदांजलि के अवसर पर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद महन्त रामविलास दास वेदान्ती, श्रीराम जन्मभूमि के पुजारी सतेंद्र दास, शत्रुघ्न निवास के महंत पवन कुमार दास शास्त्री ने प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
समारोह में इस अवसर पर सन्त करपात्री महाराज, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, कैसरगंज सांसद की युवा शक्ति टीम के महेन्द्र त्रिपाठी, रामकोट वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि प्रियेश दास, शिवसेना से अभय, महन्त सतेंद्र दास वेदान्ती, जानकी कुंज महन्त वीरेंद्र दास, मनोज कुमार मिश्र, तैराक समाजसेवी सन्त कविराज दास, सन्त एमबी दास, अधिवक्ता मनीष पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता बबलू खान, सीताराम आश्रम के धर्मेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।