तटरक्षक बल ने की 9 लोगों के साथ पाकिस्तानी नौका जब्त
शनिवार, 25 मार्च 2017 (12:49 IST)
भुज (गुजरात)। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट के पास अरब सागर से चालक दल के 9 सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर लिया।
तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि कच्छ जिले के जखाऊ तट के पास से तटरक्षक के एक पोत ने भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश करने पर एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर लिया जिस पर चालक दल के 9 सदस्य सवार थे।
उन्होंने बताया कि नौका और पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों को जखाऊ द्वीप लाया गया है और सुरक्षा एजेंसियां चालक दल के सदस्यों से पूछताछ कर रही हैं। (भाषा)