गुरुवार शाम को यह बचाव अभियान शुरू हुआ था। गुरुवार शाम करीब 6 बजे दमन में तटरक्षक वायु स्टेशन को स्थानीय प्रशासन से शाम सूचना मिली थी कि जामपोर समुद्र तट पर 2 लोग समुद्र में फंसे हुए हैं। एक व्यक्ति को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
रक्षा प्रवक्ता ने मुंबई में ट्वीट करके बताया कि दमन स्थित तटरक्षक वायु स्टेशन को स्थानीय प्रशासन से 16 जून को शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि 2 लोग जामपोर समुद्र तट पर समुद्र में फंसे हुए हैं। इसके तुरंत बाद एक सीजी चेतक हेलीकॉप्टर भेज करके एक व्यक्ति को बचाया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। दमन एवं दीव तथा दादर एवं नागर हवेली एक केंद्र शासित प्रदेश है। दमन मुंबई से लगभग 170 किलोमीटर दूर स्थित है।(फोटो सौजन्य : रुना आशीष)