अधिकारियों ने बताया कि क्रेन ऑपरेटर को जब यह मिला तो उसने इसके विस्फोटक होने का संदेह जताते हुए अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद इसके कोकीन होने की पुष्टि हुई। सीमा शुल्क आयुक्तालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने खुफिया जानकारी के आधार पर आधी रात के आसपास जहाज की तलाशी ली और कोकीन के पैकेट मिले।
उन्होंने कहा कि बरामदगी के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जहाज के चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि चालक दल के सभी सदस्य वियतनाम से हैं और जहाज का संचालन एशिया पैसिफिक शिपिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाता है। बयान में कहा गया है, श्वान दस्ते की मदद से जहाज में खोजबीन की जा रही है।(भाषा)