नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता घटकर महज 50 मीटर रह गई और न्यूनतम तापमान भी 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार तीसरे दिन शहर में शीतलहर चल रही है।
श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में घना कोहरा छाए रहने से कई जगहों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को खराब श्रेणी में रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह दस बजे 331 दर्ज किया गया। बुधवार को पिछले 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 रहा जबकि मंगलवार को 265, सोमवार को 253 दर्ज किया गया था। (भाषा)