गुजरात में कांगो फीवर से महिला के मौत

Webdunia
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (19:22 IST)
भुज। गुजरात में कच्छ जिले में एक वृद्ध महिला की मौत पशुओं के जरिए फैलने वाले खतरनाक कांगो फीवर के चलते होने का मामला प्रकाश में आया है।
कच्छ के चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार कुडमी ने बताया कि मुंद्रा तालुका के बेरजा गांव की रहने वाली शरीफाबेन नूरमोहम्मद जुनेजा (65) की तेज बुखार के चलते 30 जनवरी को ही सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी।

उनके रक्त के नमूने को जांच के लिए पुणे की विषाणु जांच संस्थान की प्रयोगशाला में भेजा गया था और अब रिपोर्ट में उनके कांगो फीवर से पीड़ित होने पुष्टि हुई है।
अगला लेख