कांग्रेस ने होर्डिंग लगा मोदी से पूछे 10 सवाल

Webdunia
रविवार, 28 मई 2017 (16:06 IST)
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 3 साल पूरे होने पर कानपुर की कांग्रेस कमेटी ने रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगवाए हैं जिसमें कहा गया है, 'मोदी सरकार, तीन साल बेमिसाल, जनता पूछ रही सवाल'।
 
कांग्रेस शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि भाजपा ने सरकार गठन से पहले जनता से कई वादे किए थे, 3 साल बीत गए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया बल्कि जनता को लच्छेदार बातों और जुमलों में उलझाया जा रहा है। 
 
उन्होंने बताया कि होर्डिंग के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने जनता की तरफ से मोदी सरकार से 10 सवाल पूछे है। ये सवाल हैं- 15 लाख रुपए खाते में कब आएंगे, स्मार्ट सिटी कहां पर बनी जगह बताएं, विदेश से कालाधन कब आएगा, एटीएम से रुपए कब निकलेंगे, कश्मीर में धारा 370 कब हटेगी, पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब कब मिलेगा, विजय माल्या, ललित मोदी और दाऊद कब भारत लाए जाएंगे, नोटबंदी के फायदे क्या हुए, हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार का वादा कब पूरा होगा और उत्तरप्रदेश कब अपराधमुक्त होगा?
 
अग्निहोत्री ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से ऐसे 3 होर्डिंग शहर में कोतवाली के सामने, जीपीओ के सामने तथा फूलबाग चौराहे पर लगाए गए थे लेकिन फूलबाग चौराहे पर लगे होर्डिंग को भाजपा नेताओं ने हटवा दिया। (भाषा)
अगला लेख