एयर स्‍ट्राइक पर सबूत मांगने से कांग्रेस नेता हुआ नाराज, दिया पार्टी से इस्तीफा

रविवार, 10 मार्च 2019 (09:05 IST)
पटना। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि एयर स्ट्रा‍इक पर सबूत मांगना राष्‍ट्रद्रोह है। इसके चलते जनता कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान के एजेंट के तौर पर देखने लगी है। 
 
विनोद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि अब कांग्रेसी कहलाने पर भी उन्हें शर्म आ रही है। पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद पटना में पत्रकारों से बात करते हुए प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए। 
 
उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार गिराया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी