इस वीडियो की खास बात यह है कि इसे कांग्रेस ने ट्विटर पर साझा किया है। इस वीडियो में सोनू सूद ने कहा है कि असली चीफ मिनिस्टर तो वही होता है, जिसे खुद न बताना पड़े कि उसे मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। बैक बेंचर ही असली सीएम हो सकता है। वही देश को बदल सकता है। इस वीडियो को चन्नी के समर्थन में तथा सिद्धू के खिलाफ माना जा रहा है।
दरअसल, चन्नी हाईकमान की पसंद हैं। उन्हें कैप्टन अमरिंदर को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था। दूसरी ओर, सिद्धू इशारों-इशारों में कई बार खुद को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश कर चुके हैं। पिछले दिनों जब उनसे पूछा गया था कि क्या सीएम हाईकमान की पसंद का होगा तो उन्होंने कहा कि सीएम हाईकमान की पसंद का नहीं बल्कि जनता की पसंद का होगा।
हाल ही में जब सोनू की बहन मालविका सूद जब कांग्रेस में शामिल हुई थीं, तब सिद्धू के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी भी उनके साथ थे। उस समय चन्नी ने मालविका का पार्टी में स्वागत करते हुए ट्वीट किया था कि मुझे पूरा विश्वास है कि मालविका पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगी और जमीनी पर लोगों तक कांग्रेस का संदेश ले जाएंगी।