ठाकरे ने पहले ही कहा कि उनकी पार्टी के नेता ही महापौर बनेगा। कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत ने भी शिवसेना को समर्थन देने का विरोध किया है। कामत ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा और शिवसेना दोनों के खिलाफ चुनाव मैदानी में उतरी थी और दोनों के खिलाफ जनता ने हमें मतदान किया है लेकिन यदि अब शिवसेना का समर्थन करते हैं तो लोग हमें गालियां देंगे। (वार्ता)