कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने का किया विरोध

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (16:55 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने बृहन्न मुंबई नगर पालिका के चुनाव में शिवसेना का समर्थन करने का विरोध किया है। चौहान ने कहा कि जब तक शिवसेना राज्य सरकार में शामिल है तब तक कांग्रेस शिवसेना का समर्थन नहीं करेगी।
मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। शिवसेना ने 84 और भाजपा को 82 सीटें मिली हैं जबकि बीएमसी में सत्ता पर काबिज होने के लिए 114 सीटों की जरूरत है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी के नए पार्षदों से मुलाकात करेंगे।

ठाकरे ने पहले ही कहा कि उनकी पार्टी के नेता ही महापौर बनेगा। कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत ने भी शिवसेना को समर्थन देने का विरोध किया है। कामत ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा और शिवसेना दोनों के खिलाफ चुनाव मैदानी में उतरी थी और दोनों के खिलाफ जनता ने हमें मतदान किया है लेकिन यदि अब शिवसेना का समर्थन करते हैं तो लोग हमें गालियां देंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें