रांची। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना ब्लास्ट हो गया है। यहां सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी, बच्चे समेत 15 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन एवं बच्चों समेत सीएम हाउस के 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री आवास में बाहरी लोगों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगा दी गई। दूसरी ओर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
राज्य में 3,825 नए मामले : दूसरी ओर, झारखंड में शनिवार को कोरोना के 5081 मामले सामने आए हैं, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई। इस दौरान 1186 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।