खाटू श्यामजी में फूटा Corona बम, 35 लोग संक्रमित, राजस्थान में 4100 नए मामले

शनिवार, 8 जनवरी 2022 (22:15 IST)
जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी मंदिर में शनिवार को 35 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 9 से 14 जनवरी तक के लिए श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद कर दिए गए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़कर आ रहे हैं। शनिवार को संक्रमण के 4108 नए मामले सामने आए, जबकि इसके 2 और मरीजों की मौत हो गई।
 
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में 4108 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिनमें जयपुर के 1866, जोधपुर के 515, उदयपुर के 225, अजमेर के 191, अलवर के 167, बीकानेर के 149, भरतपुर के 144 एवं कोटा के 107 लोग हैं।
 
विभाग के अनुसार राज्य में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढकर 14,166 हो गई है जबकि शनिवार को 227 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से भी मुक्त हुए।
 
आंकड़ों के अनुसार अलवर और जोधपुर में शनिवार को एक-एक मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की अब तक की कुल संख्या 8971 हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी