केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के 'कोरोना' का जोर

Webdunia
शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (12:48 IST)
कोल्लम। केरल में स्थानीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार 'कोरोना थॉमस' इन दिनों अपने नाम को लेकर चर्चा में हैं।
 
राज्य में अगले महीने होने वाले स्थानीय चुनाव में मैथीलिल वार्ड से भाजपा की उम्मीदवार का नाम 'कोरोना' मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय उनके नाम के कारण उन्हें काफी शर्मिंदगी हुई थी लेकिन चुनाव अभियान में अब वह उनके लिए वरदान साबित हो रहा है।
 
कोरोना ने कहा, 'मेरे नाम की वजह से लोग प्रचार अभियान के दौरान मुझे पहचान रहे हैं। मैं जहां भी जाती हूं लोग हैरानी के साथ मेरा नाम लेते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि मेरा नाम चुनाव के दिन मतदाताओं को मुझे याद रखने और मेरे पक्ष में वोट डालने में मदद करेगा।' (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख