होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले के पालाहार में श्री जगदीश राम सरकारी उच्च माध्यमिक स्मार्ट' स्कूल में 13 छात्रों के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
मुकेरियां के एसडीएम नवनीत बल के मुताबिक सभी संक्रमित छात्र 15 से 16 साल के हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्रों को घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को स्कूल बंद था।
बल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी छात्रों और शिक्षकों के सैंपल जांच के लिए लिए हैं और सरकार दिशानिर्देशों के मुताबिक स्कूल 10 दिन के लिए बंद किया गया है। समूचे स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया है और इलाके के लोगों को कोविड-19 नियमों के सख्ती से पालन के लिए कहा गया है। इसके अलावा पालाहार गांव और आसपास भी टेस्टिंग की जा रही है।
क्षेत्र के गांवों में भी जांच तेज कर दी गई है। क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने सहित कोविड के मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। सिविल सर्जन डॉ. परमिंदर कौर ने कहा कि छात्रों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है।