दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में-सत्येन्द्र जैन

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (23:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शुक्रवार को नॉर्थ एमसीडी द्वारा 2400 करोड़ रुपए की गड़बड़ी के संबंध में कहा कि मीडिया के जरिए यह पता चला है कि नॉर्थ दिल्ली एमसीडी ने अपने पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (अर्बन डेवलपमेंट) को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 
 
शहरी विकास मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि नॉर्थ दिल्ली एमसीडी जो कि पहले से ही खुद को आर्थिक तंगी में बता रही है और अपने डॉक्टर, नर्स और स्टाफ की सैलरी समय पर देने में असमर्थ है। वह 2400 करोड़ रुपए जैसी बड़ी राशि का दुरुपयोग कैसे कर सकती है?
 
उन्होंने बताया कि मुझे खुद इस बात की जानकारी अखबार के जरिए मिली। इस बात की सख्ती के साथ जांच के लिए आदेश दिए गए हैं। 
 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स और अखबार से उन्हें इस स्कैम का पता लगा है। बता दें कि यह रकम जो लगभग 2400 करोड़ से भी ज्यादा है। नॉर्थ एमसीडी ने इस रकम का गलत इस्तेमाल किया है और इसका उनके पास कोई हिसाब नहीं है।
 
मंत्री ने बताया कि जांच के बाद यह बात सबके सामने आ जाएगी कि जहां एक तरफ तो एससीडी के पास अपने कर्मचारियों की समय पर सैलरी देने के पैसे नहीं है। वहीं दूसरी ओर 2400 करोड़ रुपए जो इतनी बड़ी रकम है। उसको इस तरह से गायब करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एमसीडी और बीजेपी केवल दिल्ली सरकार पर झूठे आरोप लगाती है। हम समय से पहले ही अपने हिस्से के सारे पैसे एमसीडी को दे देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के ऊपर एमसीडी का कोई पैसा बकाया नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार को ही एमसीडी से कई करोड़ रुपए लेने हैं जो कि हमने उन्हें लोन के रूप में दिए थे। मंत्री ने कहा कि यह अभी हम उनसे मांग भी नहीं रहे हैं। इसका हिसाब हम बाद में करेंगे।
 
जैन ने कहा कि एमसीडी को पैसा केंद्र सरकार से मांगना चाहिए। पिछले इलेक्शन में वह यह कहते थे कि हम केंद्र सरकार से पैसा लेंगे, तो अभी उनको केंद्र सरकार से लेना चाहिए। दिल्ली सरकार को जो भी फाइनेंस कमीशन के हिसाब से पैसा देना होता है, वह दिया जा रहा है, बल्कि हमने उनको लोन दे रखा है और वह लोन रिकवर करना है जो अभी हमने नहीं किया है।
 
कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप जल्द होगा खत्म : मंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि नवंबर में दिल्ली कोरोना के गिरफ्त में थी, लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 7 नवंबर को कोरोना की तीसरी लहर की पीक थी और उस दिन कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 15.26 प्रतिशत था जो अब लगातार घट रहा है और पिछले 10 दिनों से 5% से कम है और अब यह कहा जा सकता है कि यह तीसरी लहर काफी कमजोर पड़ गई है।
 
मंत्री ने कहा कि हम अभी भी प्रतिदिन 70 हजार के आसपास टेस्ट कर रहे हैं जो देश में औसत से 4 गुना ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है, फिर भी मैं दिल्लीवासियों को यह कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। 
 
सरकार किसानों की बात माने : किसान आंदोलन से जुड़े प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री जैन ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे को जल्दी से जल्दी सुलझा लेना चाहिए और उनकी मांगों को मान लेना चाहिए। जैन ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, हम उनके द्वारा उगाया गया अन्न खाकर ही इतने बड़े हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोई भी अपना घर छोड़कर कर चार-पांच सौ किलोमीटर दूर आकर यूं ही नहीं बैठता है, अगर वे इतनी दूर यहां आकर बैठे हैं, तो यह साबित करता है कि वह इस कानून से परेशान हैं और सरकार को उनकी बात मान लेनी चाहिए।
 
भाजपा के लोग नहीं मान रहे गाइडलाइंस : जैन ने कहा कि किसान आंदोलन में केंद्र सरकार अगर सोशल डिस्टेंसिंग का बहाना बनाती है तो यह बहुत ही हास्यपद है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई बात नहीं थी। वहीं अरविंद केजरीवाल के घर पर धरने पर बैठे भाजपा के कार्यकर्ता कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
 
जैन ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम, मनीष सिसोदिया के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता घर में घुस गए थे और घर में मौजूद मनीष सिसोदिया के परिवार वालों को डराया धमकाया था। 
 
जैन ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट में आने वाली देरी के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार से जब हमारी मीटिंग हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग बढ़ाकर दोगुनी कर दी जाए और तभी हमने दिल्ली के अंदर टेस्ट दोगुनी कर दी थी। मंत्री ने कहा कि यह ठीक है कि टेस्ट की रिपोर्ट आने में समय लग रहा था, लेकिन अब यह भी समस्या ठीक हो रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी