नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से एक महिला को अपने सामान में कथित रूप से कारतूस ले जाने के मामले में सीआईएसएफ ने पकड़ा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर गुरुवार की दोपहर को यात्री के सामान से 7.65 एमएम कैलिबर का एक कारतूस मिला। उन्होंने बताया कि मुसाफिर को इंडिगो की उड़ान से वाराणसी जाना था।