बरन के सर्कल इंचार्ज (सीआई) एसीबी नीरज गुप्ता ने बताया कि भूमि रूपांतरण के लिए आवेदन करने वाले राजमल सोनी से साहू (29) ने 15 लाख रुपए की घूस मांगी थी। सोनी एक आवासीय कॉलोनी बनाने की योजना बना रहा था। इस पूरे मामले में उसकी भूमिका काफी संदिग्ध रही, क्योंकि उसने सोनी को अपने पति से मिलने की सलाह दी थी।