गैस गीजर का इस्तेमाल करते समय क्या रखे सावधानियां : गैस गीजर में पानी गरम करने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल होता है। नहाने से पहले गैस गीजर बंद कर देना चाहिए। एक व्यक्ति नहाकर बाहर आ जाए तो दरवाजे को कुछ देर के लिए खुला दें। उसके बाद ही दूसरा व्यक्ति नहाने जाएं। गैस को बाहर निकलने के लिए बाथरूम में एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं। अगर संभव हो तो गैस गीजर को बाथरूम के बाहर लगवाए और बाल्टी भरकर बाथरूम में ले जाए।