गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने पर समर्थन देगा मुस्लिम संगठन
सोमवार, 3 जुलाई 2017 (16:06 IST)
अलीगढ़। प्रबुद्ध मुसलमानों के एक संगठन ने देश में गोवध पर पाबंदी लगाने तथा गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने के प्रस्ताव को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है।
फोरम फॉर मुस्लिम स्टडीज एंड एनालिसिस (एफएमएसए) ने कथित गोरक्षकों द्वारा गोरक्षा के नाम पर लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निंदात्मक बयान का सोमवार को स्वागत किया और इस संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्ताव पारित किया।
एफएमएसए के निदेशक जासिम मोहम्मद ने बताया कि प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र सरकार यदि पूरे देश में गोहत्या पर पाबंदी लगाने और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का प्रस्ताव रखेगी तो उनका संगठन इसका पूर्ण समर्थन करेगा।
मोहम्मद ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर हत्या की लगातार हो रही वारदात से जीने के अधिकार और आबादी के एक बड़े हिस्से के रोजी-रोटी कमाने के अधिकार को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
उन्होंने कहा कि देश का हर मुसलमान गाय की रक्षा करने के लिए तत्पर है, क्योंकि उससे बहुसंख्यक समाज की भावनाएं जुड़ी हैं। मगर भैंस और उस वंश के मवेशियों के मांस का कारोबार करने वाले मुसलमानों से मारपीट किए जाने से देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है। प्रधानमंत्री को इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। (भाषा)