गौ तस्करी : युवक की मौत के मामले में 3 गिरफ्तार

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (15:32 IST)
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने अलवर जिले के बहरोड़ में गौ तस्करी के आरोप में कथित गौरक्षकों की पिटाई से एक युवक की मौत के मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
अलवर के पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने बुधवार देर शाम राजकीय कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष विपिन यादव, रवीन्द्र यादव एवं फौजी कालूराम यादव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में नामजद 6 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन 6 आरोपियों पर पुलिस प्रशासन की और से 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गाय ले जाने वालों ने पुलिस के समक्ष कोई कागजात पेश नहीं किए थे और न ही उनके पास गायों को ले जाने की स्वीकृति थी। पुलिस इस प्रकरण में दोनों पक्षों की ओर से दर्ज मामलों की नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को हाईवे पर वाहनों में गौवंश भरकर ले जा रहे कथित गौ तस्करों को भीड़ ने रोक लिया और उनके साथ मारपीट करते हुए वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली। मारपीट में घायल 5 लोगों में से पहलू खां (50) की सोमवार को बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के साथ घायल हुए 4 लोगों में 2 उसके पुत्र हैं।
 
वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के लोग हटवाड़ा के पशु मेले से दुधारू पशु लेकर आ रहे थे। इसके कागजात भी उनके पास थे। फिर भी पुलिस ने गौ तस्करी का मामला दर्ज कर गायों को गौशाला भेज दिया। इस पर पुलिस का कहना है कि प्रदेश से बाहर गौवंश ले जाने की स्वीकृति आरोपितों के पास नहीं थी। पुलिस के समक्ष वे कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें