सम्सी स्टेशन के प्रबंधक बिमलेंदु राय ने बताया कि अधिकारियों ने तत्काल हाटे -बजारे एक्सप्रेस को रुकवा दी और यह गाड़ी करीब तीन घंटे तक रुकी रही। उन्होंने बताया कि छह इंच की इस दरार को दुरुस्त करने के बाद नौ बजे इस रेल मार्ग पर ट्रेन यातायात बहाल हो पाया। (भाषा)