मालदा में रेल लाइन पर दरार, ट्रेन हादसा टला

रविवार, 5 नवंबर 2017 (15:16 IST)
मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा में रविवार को रेल लाइन निरीक्षण दल ने पटरी में दरार नजर आने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचना दी और उस तरफ आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन को तत्काल रुकवा दिया एवं इस प्रकार एक बड़ा हादसा गया।
 
लाइन निरीक्षण दल को सुबह पौने छह बजे सम्सी रेलवे स्टेशन के रेल गेट के पास दरार नजर आयी और उसने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी।
 
सम्सी स्टेशन के प्रबंधक बिमलेंदु राय ने बताया कि अधिकारियों ने तत्काल हाटे -बजारे एक्सप्रेस को रुकवा दी और यह गाड़ी करीब तीन घंटे तक रुकी रही। उन्होंने बताया कि छह इंच की इस दरार को दुरुस्त करने के बाद नौ बजे इस रेल मार्ग पर ट्रेन यातायात बहाल हो पाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी