छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा का क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने आसिफ नामक एक आरोपी को गिरफ्तारी भी किया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद यासीन (35) को टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 2 करोड़ 64 लाख 95 हजार रुपए नकद, 4 मोबाइल फोन एवं सट्टा पट्टी बरामद की गई है।