बिजली कंपनियों में 11 हजार पदों की भर्ती...

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (10:56 IST)
अजमेर। राजस्थान में बिजली कंपनियों में जल्द ही 11 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 9 हजार तकनीकी तथा 2 हजार लेखा एवं लिपिक वर्ग के लिए भर्ती होगी।
 
ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने शुक्रवार देर रात मदार क्षेत्र में कस्टमर केयर भवन के विस्तार एवं फॉल्ट रेक्टिफिकेशन सेंटर, जिसे अब दिल्ली की एक फर्म को ठेके पर दिया गया है, के शुभारंभ के अवसर पर पत्रकारों को बताया कि विभाग में 11 हजार पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है।
 
साथ ही राजस्थान राज्य विधुत विनियामक आयोग ने प्रतिमाह बिलिंग के निर्देश दिए है जिसे अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि उपचुनाव परिणाम ने सरकार की आंखें खोली है और संगठन की जो भी कमियां रही उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई जातिवाद नहीं है। सभी जातियां एकसाथ है। भाजपा संगठन और सरकार का पहला मकसद जनता की परेशानियां दूर करना है। इस मौके पर अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक बीएम भामू व टाटा पॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश लूथरा व कॉर्पोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी