31 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (23:18 IST)
नई दिल्ली। फर्जी कागजात और दस्तावेजों के आधार पर अपने निर्यात व्यवसाय के लिए इलाहाबाद बैंक से 31 करोड़ रुपए की कथित ठगी करने और कोष को दूसरे उपयोग में लगाने वाले एक व्यक्ति को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। वह करीब नौ महीने से फरार चल रहा था।
 
जांच एजेंसी के मुताबिक दो फरवरी 2012 को निर्यात के फर्जी दावे और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इकट्ठा धन को दूसरे उपयोग में लाने के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।
 
जांच के बाद 31 मई, 2014 को लखनऊ में विशेष न्यायाधीश की अदालत में छह लोगों पर आपराधिक षड्यंत्र करने, ठगी और धोखाधड़ी के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों में आरोप पत्र दायर किया गया।
 
अदालत ने 28 नवम्बर, 2014 को इरशाद आलम को भगोड़ा घोषित कर दिया। वह आरोप पत्र दायर किए जाने के समय से ही फरार चल रहा था।
 
सीबीआई प्रवक्ता ने यहां बताया, सतत प्रयासों के बाद सीबीआई ने आरोपी का पता लगाया और उसे कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लखनऊ में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत (भ्रष्टाचार निरोधक) में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें