सरपंच ने दी जान, अधिकारी गिरफ्तार

शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (18:24 IST)
हिसार। जिले के हांसी उपसंभाग में सरपंच की कथित आत्महत्या के सिलसिले में पंचायत विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

मनरेगा की निधि में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित हांसी उपसंभाग के गगन खेरी गांव के सरपंच अजीत सिंह ने 10 अप्रैल को अपनी गोशाला में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में ब्लॉक विकास एवं पंचायत विभाग, हांसी के सचिव सुरेन्द्र जांगरा को गिरफ्तार किया गया।

अपने सुसाइड नोट में सिंह ने हरियाणा पंचायत विभाग के अधिकारियों सहित 11 लोगों पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

सिंह ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था लेकिन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सरपंच के अधिकार नहीं सौंपे।

मृतक के पुत्र अभिषेक की शिकायत पर हांसी पुलिस ने सुसाइड नोट में नामित 11 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें