मेरठ। उत्तराराखंड के पूर्व मंत्री मसूद मदनी द्वारा तांत्रिक क्रिया के नाम पर 30 वर्षीय महिला के साथ कथित बलात्कार करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है, जिसके अनुसार पुलिस जांच में पीड़ित महिला का नाम और पता फर्जी पाया गया है। पुलिस घटना को हनी ट्रैप जैसा मामला बता रही है।
पुलिस के अनुसार हरियाणा के जींद जिले की 25 साल की एक महिला ने देवबंद कोतवाली में गत 17 मार्च को बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद देवबंद पुलिस ने पूर्व सांसद और मजलिस-ए-शूरा दारूल उलूम देवबंद के सदस्य असद मदनी के बेटे मसूद मदनी को उनके आवास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया।