वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि धुरकरी ग्राम पंचायत निवासी राजेन्द्र मौर्य के घर में शनिवार रात करीब 10 बजे एक 4 फुट लंबा मगरमच्छ घुस गया। परिजनों की नजर घर में घुसे मगरमच्छ पर पड़ी तब वे घबरा गए और घर से निकलकर बाहर भागे। घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।