असम में 2 गुटों के बीच संघर्ष के बाद कर्फ्यू, CRPF के जवान तैनात

गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (17:18 IST)
तेजपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को आयोजित भूमि पूजन एवं आधारशिला समारोह का जश्न मनाने के लिए उत्तरी असम के सोनितपुर जिले में कल देर शाम निकाली गई मोटरसाइकल रैली के दौरान 2 गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद लागू अनिश्चिकालीन कर्फ्यू गुरुवार को भी जारी रहा।मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में बताई जाती है।

जिले के उपायुक्त मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तेलामारा और धेकियाजुली थाना क्षेत्रों में कल रात से ही कर्फ्यू लागू है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के मौके को लेकर जश्न मनाने के लिए कुछ लोगों का एक समूह जब ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए मोटरसाइकल रैली निकाल रहा था, उसी दौरान दूसरे गुट के साथ इनकी झड़प शुरू हो गई।

उन्होंने कहा कि इस रैली निकालने को लेकर कोई आधिकारिक इजाजत नहीं ली गई थी। जब यह रैली तेलमारा के गोरुदुआ इलाके में कल देर शाम पहुंची तो दूसरे गुट के साथ झड़प शुरु हो गई। उग्र भीड़ ने तीन मोटरसाइकलों और यात्रियों को ले जाने वाले एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।

बाद में उपायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उपायुक्त तथा धेकियाजुली एवं तेजपुर के अंचलाधिकारियों के वाहनों पर भी हिंसक भीड़ ने हमला किया तथा वाहनों की खिड़कियों को चकनाचूर कर दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना में कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तेजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में बताई जाती है।(वार्ता)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी